जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी के नेतृत्व में टेंपो चालकों के बीच मास्क का वितरण किया गया.

कोरोना जागरूकता अभियान

कोरोना के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए साकची में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में ऑटो स्टैंड में टेंपो चालकों के बीच मास्क का वितरण किया गया वहीं स्वच्छता जागरूकता अभियान भी चलाया गया

कोरोना महामारी के तीसरी लहर को देखते हुए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी श्री कृष्ण कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता जागरूकता को लेकर ऑटो स्टैंड वाले टेंपो चालकों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया और उन्हें कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का भी निर्देश दिया गया । इस अवसर पर मास्क और सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया। ऑटो वालों से अपील किया गया कि आप अपने ऑटो में जरूरत से ज्यादा सवारी ना बैठाए और सोशल डिस्टेंस का पालन जरूर करें ,और कस्टमर से भी करवाएं। इसके साथ ही असेंजर को मास्क पहनना भी जरूरी है।
जेएनएससी अधिकारी का कहना है जो लोग गुटखा भी खाते हैं
वे एल गुटका खाकर जहां-तहां ना थूके अगर आप गुटखा खाकर जहां ताहा थूकते हे इसे भी बीमारी होने का खतरा बना रहता है। वैसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!