कांग्रेस पार्टी से नामांकन की समिता दास 28 नंबर वार्ड से काउंसलर चुनाव के लिए।

आपको बता दे काफी समय से 28 नंबर वार्ड के लिए काम करती आ रही है श्रीमती समिता दास तृणमूल पार्टी के बैनर तले , लेकिन उन्हें तृणमूल कांग्रेस पार्टी से  26 नंबर वार्ड का टिकट दिया गया।  श्रीमती समिता दास टिकट ग्रहण करने से इंकार कर दिए , और 28 नंबर वार्ड में निर्वाचन लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी के तरफ से नामांकन भर दी । आज कांग्रेस पार्टी के आलाकमान समिता दास जी के इस निर्णय से काफी खुश हुए एवं उनका गर्मजोशी से  अभिनंदन किया गया । 28 नंबर वार्ड के सभी जनता श्रीमती समिता दास जी के इस निर्णय से काफी खुश है । समिता दास जी को भारी बहुमत से जिताने का निर्णय लिया है । 28 नमम्बर वार्ड के लोगो का कहना है अगर इसबार   28 नंबर वार्ड से कोई काउंसलर होगा तो वह सिर्फ और सिर्फ समिता दास जी ही होगी  । 9-2- 2022 दिन बुधवार के शुभ दिन में श्रीमती समिता दास जी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी के तरफ से नामांकन सफलतापूर्वक कर दी है। आपको बता दें जहां 50 वर्षों से 28 नंबर वार्ड के कई ऐसे घर थे  जो  लोग लालटेन और मोमबत्ती के सहारे दिन गुजार  रहे थे, वही समिता दास जी ने अपने बलबूते पर उन घरों में बिजली पहुंचाने के काम किए। इन कार्य को देखते हुए जनता के दिलों में  श्रीमती दास जी के  जो छवि तैयार हुई है जनता अपने परिवार के सदस्य के रूप में सिर्फ और सिर्फ समिता दस  जी को ही मानते हैं । और इन्हीं कारणों से समिता दास जी भी निर्णय ली है 28 नंबर वार्ड से काउंसलर का पद जीतकर इन जनता को सभी प्रकार के सुख सुविधा उपलब्ध कराएंगे। 28 नंबर वार्ड के जनता श्रीमती समिता दास जी की बलिदान को देखते हुए  जहां 26 नंबर वार्ड से तृणमूल  कांग्रेस का टिकट मिला था उसे छोड़कर 28 नंबर जनता के हित में कार्य करने के लिए अपने दल को छोड़कर कांग्रेस के दामन पकड़ कर सिर्फ और सिर्फ 28 नंबर जनता की सेवा के लिए निर्णय ली। इस कारण 28 नंबर वार्ड के जनता प्रतिज्ञाबद्ध है श्रीमती समिता दास जी को भारी बहुमत से  जिताने के लिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!