जमशेदपुर में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं।

एसएसपी के दावों का कहीं असर नहीं दिख रहा है. हत्या, रहजनी और छिनतई की घटनाएं हर दिन शहर के किसी न किसी थाना क्षेत्र में हो रहे हैं. इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है, कि अपराधियों में पुलिस का खौफ रत्ती भर भी नहीं रह गया है, जबकि एसएसपी की कमान संभालने के बाद प्रभात कुमार ने हाई लेवल मीटिंग कर छिनतई की घटना रोकने को लेकर अपने जांबाज़ अधिकारियों को विशेष टास्क देने का दावा किया था, मगर सभी दावे हवा- हवाई साबित हो रहे हैं.

ताजा मामला गोलमुरी थाना क्षेत्र का है. जहां केबुल टाउन चौक के समीप चक्रधरपुर की महिला से दो बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन छिनतई कर ली. हालांकि स्थानीय लोगों की तत्परता से एक युवक दबोच लिया गया, जिसे गोलमुरी थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है. जहां पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि राजेश कुमार शर्मा नामक व्यक्ति अपनी सास को रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहे थे. इसी दौरान केबुल टाउन के पास ग्राउंड के समीप एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने राजेश शर्मा की सास के गले से सोने का चेन झपट कर भागने लगा. शोर मचाने पर स्थानीय राहगीर जुट गए और पीछा कर एक युवक को धर दबोचा. हालांकि एक युवक मौके से भाग निकला, दबोचे गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!