मोहर्रम को लेकर कपाली नगर परिषद के कार्यपालक राजीव रंजन सिंह खुद निकले साफ सफाई की जांच करने।

नगर परिषद् कपाली के कार्यपालक पदाधिकारी, राजीव रंजन सिंह के द्वारा मुहर्रम को देखते हुए कपाली क्षेत्रांतर्गत वार्ड संख्या-06, 07, तथा 15 के सभी इमाम बाड़ा के आस पास साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा सफाई निरीक्षक सैफ अंसारी को मुहर्रम के पहले नगर परिषद् कपाली अंतर्गत आने वाले सभी इमाम बाड़ा के साफ-सफाई को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

इसके उपरान्त कार्यपालक पदाधिकारी, राजीव रंजन सिंह कपाली टी0ओ0पी0 चौक बाजार में दुकानदारों के ट्रेड लाईसेन्स एवं होल्डिंग टैक्स का औचक निरीक्षण किए। इस दौरान सभी संबंधित दुकानदारों से होल्डिंग टैक्स एवं ट्रेड लाईसेन्स बनवाने और नवीनीकरण कराने का अनुरोध किया एवं उन्होने चेतावनी देते हुए कहा ऐसा नहीं करने पर दुकानदारों के उपर नगरपालिका अधिनियम 2011 के सुसंगत धाराओं के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। कार्यपालक पदाधिकारी से बात करने पर बताया गया कि क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स एवं ट्रेड लाईसेन्स के निरीक्षण का कार्य लगातार चलता रहेगा। इसलिए कपाली नगर परिशद की जनता एवं दुकानदारों से अनुरोध हैं कि वो अपना होल्डिंग टैक्स एवं ट्रेड लाईसेन्स बनवाने और नवीनीकरण कराना सुनिष्चित करे ।
