• Tue. Sep 17th, 2024

SAI VISION

सोच एवं व्यवस्था में परिवर्तन

Top Tags

झारखंड होमगार्ड वेलफ़ेयर एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर राज्यभर के जिला मुख्यालय के समक्ष दी एक दिवसीय धरना

Bysrisaivision

Mar 1, 2021
Spread the love

झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से पूरे राज्य भर में अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया

एसोसिएशन बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी होमगार्ड जवानों को मूलभूत सुविधा देने की मांग वर्षो से करते आ रहे हैं जिसके लेकर वे निरंतर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षित कराने का प्रयास करते रहे हैं लेकिन सरकार बदलती गई लेकिन इनकी मांगों की ओर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया एसोसिएशन का आरोप है कि बिहार में होमगार्ड जवानों को न्यूनतम वेतन सहित मेडिकल पीएफ के अलावा अन्य सुविधाएं भी दी जाती है लेकिन झारखंड में इनसे वर्षभर सही तरीका से काम भी नहीं लिया जाता जिस वजह से इन्हें ना तो वेतन सही तरीका से मिल पाता है और ना ही मूलभूत सुविधा ही प्रदान की जाती है।आपको बता दे कि जमशेदपुर में 1800 जबकि पूरे झारखंड में 29 हज़ार होमगार्ड जवान है लेकिन सही समय पर कार्य और वेतन नही मिलने से इन्हें अपने परिवार का भरण पोषण करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसको लेकर झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले पूरे राज्य भर के जिला मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरकार से अपनी मांगों को पूरी करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!