जमशेदपुर दुर्गा पूजा कमेटी में चल रहा है विवाद

महासचिव श्री रामबाबू सिंह कल दिनांक 28/09/20 अघोषित मीटिंग बुलाए एवं नई टीम की गठन किए, अध्यक्ष श्री चंद्र नाथ बनर्जी के अनुपस्थिति में। जिसे अध्यक्ष श्री चंद्र नाथ बनर्जी एवं सचिव श्री अरुण सिंह ने असंवैधानिक बताए हैं। उन्होंने कहा है कोई भी निर्णय अध्यक्ष की अनुपस्थिति में नहीं लिया जा सकता है , नई टीम के गठन तो दूर की बात है। अध्यक्ष द्वारा महासचिव से इस कमेटी को रद्द करने के गुजारिश पर , महासचिव श्री राम बाबू सिंह ने कोई भी बात ना सुनने के लिए किया इनकार । अध्यक्ष श्री चंद्र नाथ बनर्जी ने कहा , हम सभी को जोड़कर एक मजबूत संगठन चलाने का प्रयास कर रहे थे , ताकि जमशेदपुर के दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक एवं सुचारु रुप से हम कर सकें । लेकिन महासचिव के इन कार्य पर वह काफी आहत हुए हैं।
