बारीडीह मोहरदा बस्ती में 3 दिवसीय हरिकीर्तन हुआ सम्पन्न,विभिन्न जिलों से आये कीर्तन मंडलियों ने दी भाव पूर्ण प्रस्तुति
जमशेदपुर के बारीडीह स्तिथ मोहरदा बस्ती में 3 दिवसीय अखंड हरिनाम राधा कृष्ण संकीर्तन पूरे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। सार्वजनिक राधा कृष्ण अखंड हरिनाम संकीर्तन समिति की ओर से विगत 103 वर्ष से लगातार हरि कीर्तन का आयोजन करते आ रहे हैं इस वर्ष भी समिति की ओर से मोहरदा बस्ती के हरी मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय अखंड हरिनाम राधा कृष्ण नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय कीर्तन मंडली के अलावा बांकुड़ा मेदनीपुर बाघमुंडी झालदा बारी चौकान से कुल 9 कीर्तन मंडली शामिल हुए जिनके द्वारा क्रम पद तरीके से लगातार अपने कीर्तन भाव की प्रस्तुति दी इस मौके पर कोरोना का गाइडलाइन का पालन करते हुए स्थानीय महिला पुरुष शामिल हुए।