इस तरह से पोइला बैसाख को समर्पित किया समाज के लिए टीम संघर्ष परिवार ने.
दूसरी दफा जमशेदपुर के एकमात्र बर्निंग घाट,जहां कोरोना से जंग हार रहे लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है| यानी स्वर्णरेखा बर्निंग घाट को फिर से,जाने-माने समाजसेवी डॉ विजय मोहन सिंह जी के सहयोग से,90 दिनों तक सुरक्षित रहने वाले परिसर को सैनिटाइज किया गया| प्रातः बेला 6 बजे आदरणीय डॉ विजय मोहन सिंह जी को साथ लेकर टीम संघर्ष परिवार स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पहुंचा.ताकि अहले सुबह इस परिसर में लोगों की आवाजाही कम रहता है| जिससे परिसर को सैनिटाइज करने में सुविधा हुआ,सरकारी गाइड लाइन पर शाम 5 बजे के बाद कोरोना से जंग हार रहे लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है| स्वर्णरेखा बर्निंग घाट के विशेष पदाधिकारी श्रीमान पी.गणेश.राव बाबूजी के विशेष आग्रह पर दूसरी दफा इस परिसर को सनीटाईज किया गया|इस दौरान उपस्थित रहे डॉ विजय मोहन सिंह,अरिजीत सरकार,बिजन सरकार,किशोर साहू,अजीत भगत,रवि दास एवं पी.गणेश.राव बाबू|