बच्चा चोर गिरोह

धनबाद : सदर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन परिसर में मंगलवार को सैकड़ों लोगों की भीड़ में कुछ युवक दो महिला को बुरी तरह पीटते दिखे। पूछे जाने पर लोगों ने बताया कि उक्त दोनों महिला बच्चा चोर गिरोह की सदस्य है। वह लोग भटक कर स्टेशन आए हुए बच्चों को बेचने का काम करते हैं। ऐसे में 15 मार्च से लापता एक बच्चे के परिजन और कुछ अन्य लोगों ने मजमा लगा कर महिलाओं को बुरी तरह पीटा। साथ ही अभद्र भाषा और गाली गलौज करते हुए भी दोनों महिला के साथ लोग बुरी तरह से पेश आएं। घंटों तक चले इस हाईप्रोफाइल ड्रामा के दौरान मौके पर न तो पुलिस दिखी और ना ही रेलवे सुरक्षा बल। ऐसे में मॉब लिंचिंग की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस बाबत पत्रकारों द्वारा खबर बनाए जाने के लिए वीडियो बनाने के दौरान वहां मौजूद युवक पत्रकारों से भी उलझ पड़े। स्थानीय लोगों का कहना है कि घंटों चले ड्रामा में लगातार महिलाओं को प्रताड़ित होते देख भी पुलिस और रेल सुरक्षा बल का मौके पर नहीं पहुंचना, कहीं ना कहीं विधि व्यवस्था में लापरवाही की ओर इशारा कर रही है। हालांकि मामले में कितनी सत्यता है, यह तो जांच का विषय है। लेकिन मजमा लगा कर किसी आरोपी को सरेआम पिटने को कानून का उल्लंघन ही कहा जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस को सक्रियता दिखानी होगी, अन्यथा कोयलांचल के माथे पर भी कलंक का टीका लग सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!