कोरोना जांच पर हंगामा


जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत मानगो चौक के पास उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब कोरोना टेस्ट करने पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जबरन सड़क पर चल रहे आम लोगों के साथ मजदूरों को जबरन कोरोना जांच करवाना चाह रहे थे. मजदूर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के रवैये से अचानक आक्रोशित हो उठे और मानगो मुख्य सड़क पर उतर गए. और देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में मजदूर सड़क पर उतर गए और सड़क जाम कर जमकर विरोध करने लगे. जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतारे लग गई. आपको बता दें गुरुवार सुबह से ही मजदूर करोना जांच का विरोध करते हुए हंगामा करते रहे. वैसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हल्का बल प्रयोग कर सड़क को जाम से मुक्त कराया.

