अवस्थित बाल सम्प्रेषण गृह में सुरक्षा तथा सुधार की संभावनाओं को ध्यान में रखकर मॉक ड्रिल किया गया

धनबाद :धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत दहुआटांड़ में अवस्थित बाल सम्प्रेषण गृह में गुरुवार को सुरक्षा तथा सुधार की संभावनाओं को ध्यान में रखकर मॉक ड्रिल किया गया। इसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बाद में मामला स्पष्ट होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। सूत्रों के मुताबिक बताया जाता है कि बाल सुधार गृह में सुबह सवेरे दमकल और पुलिस की गाड़ियों का काफिला देखकर प्रतीत हुआ कि कोई बड़ी घटना घटी है। बाद में स्पष्ट हुआ कि बाल सम्प्रेषण गृह में आज आकस्मिक घटना को नियंत्रित करने तथा सुरक्षा और सुधार की सम्भावनाओंको तलाशा गया। जिसके लिए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था। बताया जाता है कि डीजीपी एमवी राव, आइजी आपरेशन साकेत कुमार सिंह, प्रिंसिपल सेक्रेटरी अविनाश कुमार, डाइरेक्टर एंड स्पेशल सेक्रेटरी सोशल सिक्योरिटी डिपार्टमेंट डीके सक्सेना के सुपरवीजन में सम्पन्न हुआ। जिसे सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

कर्नल जे के सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा की मुझे बाल सुधार गृह का नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है और आने वाला समय में बाल सुधार गृह में बच्चे कैदी को सुगम और सफल बनाने में कोई कसर बाकी नही रहेगा। दूसरी बात फायर ब्रिगेड से वाहन को आने में थोड़ी कठिनाई हुई है वह बरमसिया ओवर ब्रिज से बाल सुधार गृह तक रोड की स्तिथि काफी जर्जर है इन्हें सुधार करने के लिए नगर निगम की ओर से पहल करनी चाहिए। ताकि आने वाला समय में कई अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी भी आकर बाल सुधार गृह बरमसिया में कैदी बच्चों को प्रोत्साहित करेंगे।
