राम नवमी के अवसर पर महाबीर मंदिरों व निजी घर-आंगन में भी बजरंगबली के ध्वज की स्थापना की गई
ग्रामीण क्षेत्रों में भी राम नवमी के अवसर पर महाबीर मंदिरों व निजी घर-आंगन में भी बजरंगबली के ध्वज की स्थापना की गई। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार से पूजा-अर्चनाएं भी की गई।
सहरबेड़ा दलमा चौक पर महावीर ध्वज की स्थापना की सभी भक्तों ने गाजा बजा के साथ ध्वज स्थापना की।दलमा बाबा बजरंग दल सहरबेड़ा के सुभाष महतो ओर विजय कुमार के नेतृत्व मे ध्वज स्थापना को लेकर सहरबेड़ा हरि मंदिर से दलमा चौक तक गाजा बजा के साथ पहंचे और लाया महेंद्र नाथ सिंह ने रामनवमी को ले विशेष पूजा अर्चना कर बिधिबत बजरंग बली की ध्वज स्थापित की। इस अबसर मानसिंह मार्डी,जगदीश महतो, बसुदेव प्रामाणिक, सोम मांझी, कार्तिक प्रामाणिक, सुखदेव महतो आदि उपस्थित थे