कुचाई में जमींन विवाद और डायन के संदेह में 65 वर्षीय महिला की हुयी हत्या, अपराधियो ने शव को घसीट कर फेंका कुंआ में , पुलिस ने किया बरामद
कुचाई थाना क्षेत्र में डायन और जमीन विवाद को लेकर अपराधियो ने बुर्जूग महिला की हत्या कर दी ।जिसके बाद महिला के शव को घसीटकर कुआँ में फेंक कर फरार हो गए।
घटना सरायकेला के कुचाई थाना अंतर्गत मरांगहातु गांव में डायन और जमीन विवाद को लेकर बुर्जूग महिला की हत्या कर शव को घसीटकर कुआँ में फेंक दिया।घटना की सुचना पर कुचाई पुलिस मारांगहातु गांव पहुची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुचाई पुलिस मृतक के परिजनों से मिलकर मामले की जांच में जुटी गई है । बताया जाता है कि मरांगहातु के 65 वर्षीय बुर्जूग महिला सोमवारी सोय घटना के समय कही से हड़िया पीकर घर आयी थी।घर में उसे अकेले देख अज्ञात अपराधियों ने बुर्जूग विधवा महिला को रड़ से पीट-पीट कर हत्या कर दिया। इसके बाद साक्ष्य को छुपानें के लिए अज्ञात अपराधियों ने मृतक महिला के दोनो हाथ कमर को रस्सी से जबकि गले में बिजली तार और गमछा लपेटकर घसीटते हुए रामायसाल सीमा क्षेत्र स्थित प्रेमलाल सोय के तलाब के समीप स्थित कुआ में फेक दिया। मृतक के पुत्र महेन्द्रर लाल सोय और दामाद ने बताया कि वर्षो से जमीन विवाद चाचा के साथ चल रहा है । गांव में डायन बता कर चाचा के लड़कों ने इस घटना को अंजाम देने की आशंका जता रहे है । वही पुरे मामले की जाँच में पुलिस जुट गई हैं ।