पत्रकार सुरक्षा कानून सहित अन्य मांगों को लेकर सहरसा में खेल मंत्री और जिप अध्यक्ष को ऐसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
सहरसाःआज ऑल इंडिया स्माॅल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के बिहार/झारखंड और बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने पत्रकारहित की मांगों को लेकर सहरसा जिले में बिहार के खेल मंत्री आलोक रंजन को एक ज्ञापन सौंपा है.ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने बिहार में पत्रकार सुरक्षा कानून,बीमा,एक्रीडिटेशन सहित अन्य मांगों को लेकर मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया है.बिहार के सहरसा जिले के बटला स्थित मंत्री के आवास में प्रीतम भाटिया ने चाय पर चर्चा के दौरान मंत्री को पत्रकारों की समस्या से अवगत कराया है.मंत्री ने इस मामले को राज्य सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है.
श्री भाटिया ने पत्रकारहित की मांगों को लेकर सहरसा की जिला परिषद अध्यक्ष अरहुल देवी को भी एक ज्ञापन सौंपा है.ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश प्रभारी ने बिहार में पत्रकार सुरक्षा कानून,बीमा,एक्रीडिटेशन सहित अन्य मांगों को लेकर सरकार और नेता प्रतिपक्ष को ध्यान आकृष्ट कराने हेतु आग्रह किया है.सहरसा डीबी रोड स्थित चेयरमैन आवास में श्री भाटिया ने चाय पर चर्चा के दौरान चेयरमैन अरहुल देवी की अनुपस्थिति में उनके पति राजद नेता और रिटायर पुलिस पदाधिकारी गजेंद्र यादव को पत्रकारों की समस्या से अवगत कराते हुए चेयरमैन के नाम ज्ञापन सौंपा है.श्री यादव ने इस मामले को चेयरमैन के माध्यम से राज्य सरकार और नेता प्रतिपक्ष तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है.
खेल मंत्री आलोक रंजन और राजद नेता गजेंद्र यादव को उनके आवास पर श्री भाटिया ने साईं दरबार का चित्र और प्रतीक चिह्न भी देकर सम्मानित किया.