धनबाद : कोयला नगर बीसीसीएल गेट पर पिछले 10 दिनों से कोयला खदान शिक्षक संघ कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं


धनबाद : कोयला नगर बीसीसीएल गेट पर पिछले 10 दिनों से कोयला खदान शिक्षक संघ कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं कोयला खदान शिक्षक संघ कर्मचारी ने बताया कि विगत 30 बर्षो से जिन कोलियरी शिक्षकों ने अपने जीवन का स्वर्णिम काल कॉल कर्मी के नौनिहालों को शिक्षा देने में समर्पित कर दिया आज उन्हे दूध मक्खी की तरह निकाल कर फेंक देने की साजिश रच रहे। कोल मंत्रालय की जिस पत्र का हवाला देकर हम शिक्षकों की तनख्वाह को बंद कर देना चाहते हैं ठीक वही पत्र ईसीएल तथा सीसीएल प्रबंधन को भी प्रेषित किया गया परंतु पीसीएस तथा सीसीएल प्रबंधन अपने अपने क्षेत्र में कार्यरत कोलियरी शिक्षकों को बिना किसी भेदभाव के उनके वेतन का भुगतान समय कर दिया गया । यहां पर सभी शिक्षकों के 17 माह से लंबित तनख्वाह के भुगतान में येन केन प्रकारण अड़ंगा लगाते हैं। तमाम इन्हीं मांगों को लेकर BCCL के मेन गेट पर पिछले 10 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना जारी है।
