25 वर्षीय युवक को धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गई।
सरायकेला-खरसवाॅ के सीनी थाना अंतर्गत गांव कख में शादी के 2 दिन पहले युवक राजू कैवत नामक 25 वर्षीय युवक को धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गई।मृतक मंगलवार की शाम को घर से निकला था जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। गुरुवार सुबह कमलपुर के पास जंगल में राजू का शव बरामद किया गया है। गले पर धारदार हथियार से वार करने के निशान हैं। जिसके आधार पर परिवार वालों ने सरायकेला थाना हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। मृतक के भाई मंगल कैवत ने बताया कि मृतक राजू कैवत मछली का करोबार करता था।