स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 2021 लागू होने के उपरांत विधि-व्यवस्था का जायजा लेने शहर भ्रमण पर निकले जिला उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक
चाईबासा। झारखंड राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण के चेन को तोड़ने के उद्देश्य से अधिसूचित “स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह-21″(22 अप्रैल प्रातः 6:00 बजे से 29 अप्रैल प्रातः 6:00 बजे तक) के प्रभावी होने के प्रथम दिवस के सवेरे पहर पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के नेतृत्व तथा सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्द्र कुमार बड़ाईक, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री दिलीप खलखो सहित थाना प्रभारी सदर/मुफ्फसिल एवं अन्य पदाधिकारियों के उपस्थित में विधि व्यवस्था का जायजा लेने के क्रम में जिला मुख्यालय शहर चाईबासा अंतर्गत पोस्ट ऑफिस चौक, सदर बाजार, बस स्टैंड, शहीद पार्क चौक, तांबो चौक आदि का भ्रमण किया गया।
इस दौरान शहर में बेवजह यात्रा कर रहे दोपहिया/चार पहिया वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी गई। इसके साथ ही प्रशासन के द्वारा आमजनों से अपील भी किया गया कि आवश्यक होने के उपरांत ही घर से बाहर निकलें अन्यथा अपने घरों पर रहें, सतर्क रहें एवं सुरक्षित रहें। यह व्यवस्था आप सबों के स्वास्थ्य हित को सर्वोपरि मानते हुए लागू किया गया है। प्रशासन के द्वारा बिना काम के घर से बाहर निकलने वालों को भी आगाह करते हुए कहा गया कि यदि कोई व्यक्ति बिना किसी उचित कारण के बेवजह घूमते हुए पाए जाते हैं तो वैसे व्यक्तियों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं भारतीय दंड संहिता के सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।