स्वास्थ सुरक्षा सफ्ताह के पहला दिन जिला प्रसाशन को नही करना पड़ा ज्यादा मश्कत, लोग खुद रहे सचेत।
आंशिक लॉक डॉन को लेकर प्रथम दिन जिला प्रशासन को बंद का पालन कराने के लिए ज्यादा मस्कत नहीं करनी पड़ी कुछ क्षेत्रों को छोड़ शहर के अधिकतर चौक चौराहों में चेकिंग अभियान नहीं चलाना पड़ा।
कोरोना का गाइड लाइन का पालन कराने के लिए लगातार किए जा रहे जिला प्रशासन का अभियान लॉकडाउन के प्रथम दिन सफल होते हुए दिखा वैसे पिछले वर्ष के लॉकडाउन के दौरान की गई चेकिंग अभियान और बरती गई सख्ती को ध्यान में रखते हुए आमजन स्वतः ही इस आंशिक लॉकडाउन का पालन करते देखे गए जिस वजह से प्रथम दिन शहर के कुछ क्षेत्रों के चौक चौराहों में सवेरे में चेकिंग अभियान चलाया गया था लेकिन उसके बाद दूसरी बेला में शहर के किसी भी चौक चौराहो में कहीं पर भी अभियान नहीं चलाया जा रहा था और ना ही वहां पर पुलिस ही तैनात थी ।बावजूद लोग अपने ही सचेत होकर काफी कम संख्या में लोग घरो से निकले। पिछले कुछ दिनों में जिला प्रशासन को जिस तरह से लगातार अभियान चलाकर को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए मस्कत करना पड़ रहा था वैसी मस्कत प्रथम दिन नहीं करना पड़ा जो एक राहत देने वाली बात है वैसे जिले के वरीय अधिकारियो ने शहर का भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखे हुए थे इस दौरान साकची बाजार में एसपी कुमार गौरव ने कुछ एक का दुकान खुली हुई देख उन्हें चेतावनी देते हुए बंद कराया।