लॉकडाउन का कोई असर नहीं, लोगों का चहल पहल रहा जारी
जमशेदपुर परसुडीह अंचल में जहाँ सबसे ज्यादा कोरोना के असर देखा जा रहा है । कई लोगो की मौत हो चुकी है कोरोना के चलते । लेकिन फिर भी इन अंचलों में कोई जागरूकता नहीं है । सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाए गए हैं लेकिन इसका कोई असर नही दिख रहा है। साधारण दिन के तरह ही लोगो का चहल पहल है रास्तो में। कुछ लोग तो बिना मास्क के घूम रहे है । अगर ऐसा ही लॉकडउन चला तो कोई फायदा नही दिख रहा है । लोग संक्रमित होते रहेंगे , कोविड-19 अपने असर दिखाते रहेगा जिंदगी के साथ खेल चलती रहेगी। अभी भी प्रशासन अगर शक्ति से इस अंचलों में लोगों को जागरूक ना करें, तो कभी भी कोविड-19 को हमलोग हरा नहीं सकते।