होम आइसोलेशन में रह रहे वायरस संक्रमण से पीड़ित व्यक्तियों को उपलब्ध करवाया जा रहा है औषधि किट

चाईबासा झारखंड स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 वायरस से संक्रमित व्यक्तियों को औषधि किट उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिसके तहत संक्रमित व्यक्ति के उपचार तथा बचाव हेतु रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर के मार्ग निर्देश में बताई गई दवाइयों के साथ होम आइसोलेशन मार्गदर्शिका भी संलग्न किया जा रहा है। औषधि कीट के माध्यम से मरीजों को डॉक्सीसाइक्लिन, हाईफर्मेक्टिन, पैरासिटामोल, सिट्राजिन, मल्टीविटामिन विटामिन सी एवं जिंक टेबलेट समेत अन्य जरूरी दवाइयां होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर अस्पताल में पदस्थापित जिला मलेरिया पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिला उपायुक्त के निर्देशन में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी/चिकित्सा पदाधिकारी/कार्यपालक पदाधिकारी, नगरपरिषद के सहयोग से जिला अंतर्गत होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को औषधि किट का वितरण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!