अपने लिए अपने परिवार के लिए और अपने समाज की सुरक्षा के लिए कोरोना वैक्सीन लेने के लिए शहर में लगी होड़
लंबी कराते और दृढ़ निश्चय चाहे जितना समय लगे वैक्सीन ले कर ही जायेंगे के हौसला के साथ घंटो वैक्सीन सेंटर में लोग में साफ साफ दिख रहा है कि मात्र जीवन सुरक्षा यंत्र कोरोना वैक्सीन ही है । जमशेदपुर ही नही कई स्थानों में पहले वैक्सीन से लोग डर रहे थे उन्हें लगता था वह मजबूत है उन्हें कुछ नही होगा मगर जब इस महामारी में मौतों की संख्या बढ़ने लगी तो लोग भयभीत हो उठे और अपने नजदीकी वैक्सीन केंद्रों में सुबह से ही लाइन में लग वैक्सीन लेने की जिद में जुटे है । एक नजारा जमशेदपुर के रेड क्रॉस और अन्य वैक्सीन सेंटरों की जहा लोग अपनी सुरक्षा कवच वैक्सीन लेने के लिए खड़े है । जहां एक अधिवक्ता ने बताया आज बहुत जरूरी है अपने साथ अपने समाज की सुरक्षा के लोग वैक्सिन ले । जहा डॉक्टर जो वैक्सीन दे रहे वह भी कहते है पहला डोज आज दूसरा 42 दिन बाद लगेगा जिसके लिए लगी है भीड़ ।