विधायक सोनाराम सिंकु की पहल से आॅक्सीजन कन्शनट्रेटर उपकरणों की खरीदारी के लिए पांच लाख रुपए की अनुशंसा

चाईबासा। कोविड-19 के खिलाफ जंग में राज्य सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए कोरोना मरीजों को कोविड सर्किट द्वारा सुविधाएं उपलब्ध कराने जा रही है। इसी तरह की एक पहल जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण और आपात स्थिति को देखते हुए कोरोना मरीजों के लिए विधायक योजना मद से आॅक्सीजन कन्शनट्रेटर उपकरणों की खरीदारी के लिए पांच लाख रुपए दे रहे हैं। इस संबंध में विधायक सोनाराम सिंकु ने उप विकास आयुक्त को अनुशंसित पत्र लिखकर आॅक्सीजन कन्शनट्रेटर उपकरणों की खरीद के लिए पांच लाख रुपए विधायक योजना मद से देने की अनुशंसा की है। विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि उपरोक्त जीवन रक्षक सामग्रियों को जनहित के उपयोग में लाया जाएगा।
वहीं विधायक सोनाराम सिंकु ने समस्त आमजनों से सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए अपने परिवार के साथ खुद को भी स्वस्थ तथा सुरक्षित रखने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!