चांडिल पॉलीटेक्निक में बना 30 ऑक्सीजन स्पोटेड बेड
सरायकेला– सरायकेला जिला के डीसी अरवा राजकमल ने आज चांडिल अनुमंडल स्थित पॉलिटेक्नि कॉलेज -सह- डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर, एवं अनुमंडल अस्पताल चांडिल का निरिक्षण किया। निरिक्षण क्रम में उपायुक्त ने केंद्र में मरीजों हेतु किए गए व्यवस्था (जैसे- बेड,ऑक्सीजन शौचालय, पानी एवं अन्य) का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने MOIC चांडिल एवं अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल को पोलटेक्निक कॉलेज सह डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर में ऑक्सीजन को उपलब्धता एवं आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन स्पोटेड बेड कि संख्या बढ़ाने के निदेश दिए। डीसी ने केंद्र में महिला एवं पुरुष हेतु अलग-अलग वार्ड बनाने एवं सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण करते हुए जल्द से जल्द प्रारम्भ करने के निदेश दिया। वैसे डीसी अरवा राजकमल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा- कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के लोगो को बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पोलटेक्निक कॉलेज में कोविड हेल्थ केयर सेंटर बनाया गया है जहा 30 ऑक्सीजन स्पोटेड बेड बनाया गया है। सभी कार्य कल तक पूर्ण करते हुए सोमवार से केंद्र को प्रारम्भ करने के निदेश दिया गया है। डीसी ने जानकारी देते हुए बताया जिले में सभी 174 ऑक्सीजन स्पोटेड बेड बनाया गया है जिसमे सरकारी अस्पताल में 123 एवं निजी अस्पतालो के सभी 51 बेड है। ने बताया कि डीसी ने यह भी बताया की आज के दिन तक जिले में 90 मरीज एडमिटेड है जिसमे निजी अस्पताल के सभी बेड लगभग फूल है, इसको देखते हुए जिले में बेड कि संख्या बढ़ाने हेतु जिला प्रशासन प्रयास में है।