चक्ररधरपुर रेल मंडलः हावड़ा मुंबई मुख्य रेल मार्ग के लोटापहाड़ सोनुवा के बीच नक्सलियों नें उड़ाया रेल पटरी, ट्रेनों का परिचालन हुआ बाधित

चाईबासा से बड़ी खबर

चाईबासा। देशव्यापी किसान आंदोलन तथा विभिन्न जनसंघर्षो पर राजकीय दमन के खिलाफ पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमबार यानी 26 अप्रैल को भारत बंद को सफल बनाने के लिए रविवार सोमबार मध्य रात्री भाकपा माओवादियों द्वारा हावड़ा मुबंई मुख्य रेल मार्ग के चक्रधरपुर रेल मंडल में पड़ने वाली लोटापहाड़ सोनुवा स्टेशन के बीच अप लाईन किमी 322/17 के पास एक मीटर रेल पटरी उड़ा दिया गया। इस घटना के कारण उक्त मार्ग से ट्रेनों का परिचालन पुरी बाधित हो गई है,और ट्रेनें जहां तहां रोक दी गई है।घटना करिब दो से ढाई बजे रात्री की है।नक्सलियों द्वारा अप लाईन उड़ाया गया है।बतादें की कई वर्षो बाद एक बार फिर नक्सलियों द्वारा रेल पटरी को उड़ाने का निशाना बनाया है,ताकी सिधे सिधे केंद्र सरकार को नुकसान पहूंचाना है। खैर वो तो भगवान का शुक्र है कि घटना के समय कोई एक्सप्रेस या मालगाड़ी का आवागमन नहीं हो रहा था वरणा एक बड़ा हादसा होता और रेलवे को बड़ी नुकसान उठानी पड़ती।वहीं घटना के अंजाम देने के बाद नक्सलियों नें रेल पटरी पर पोस्टर बैनर भी छोड़ गये है।इधर घटना कि सुचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल व स्थानिय पुलिस घटना स्थल पहूंच कर मामले की जांच में जुट गया है।
मिली सूचना से पता चलता है कि on26.04.2021 को ट्रेन के एलपी द्वारा लोटापहर – सोनुआ रेलवे स्टेशन के बीच Km.no.322 / 15A पर माओवादी के द्वारा पोस्टर बैनर / पोस्टर देखा गया था। वही 02280 अप लाईन के पोल संख्या भी किमी नं। 322 / 19-17। ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया है। पिछले चार दिन पूर्व ही नक्सलियों नें इस क्षेत्र में पोस्टर बाजी कर अपनी मंशा को जगजाहीर करते हुए केंद्र सरकार के बिरूद्व अपना बिरोध प्रदर्शन जारी की थी।

वहीं गोईलकेरा थाना क्षेत्र के आराहासा मार्ग पर नक्सलियों नें बैनर के तले आधा किलो का प्रेसर बम लगाया था जिसको सीआरपी व स्थानिय पुलिस द्वारा सर्च अभियान के तहतबरामद कर विनिष्ट कर दिया गया।साथ बड़ाजामदा थाना क्षेत्र के रेलवे साईडींग में नक्सलियों नें साटा बैनर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!