राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती

DHANBAAD

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती के मौके पर धनबाद के कंबाइंड बिल्डिंग स्थित बापू के आदम कद प्रतिमा पर उपायुक्त उमाशंकर सिंह एसएसपी असीम विक्रांत मिंजएवं पूर्व मंत्री मन्नान मलिक समेत कई गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित की| इसके बाद गांधी सेवा सदन मे मैं भी बापू की प्रतिमा को श्रद्धांजलि दी गई| इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी जयंती के अवसर पर तमाम गणमान्य लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित की।

वही मीडिया से बात करते हुए डीसी उमाशंकर सिंह एवं एसएससपी असीम विक्रांत मिंज ने कहा कि बापू के विचारों को एक बार फिर से धरातल पर उतारने की आवश्यकता है| उनके द्वारा कहे गए एक-एक शब्द आज भी प्रासंगिक हैं | जिस तरह से उन्होंने सामाजिक न्याय की बात की और सबों के लिए समान अवसर देने की बात कही थी आज अगर धनबाद जिला प्रशासन उस कार्य को करने में सफल होता है तो यह महात्मा गांधी के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी|

JAMSHEDPUR

जमशेदपुर में गांधी जयंती के मौके पर मानगो गांधी मैदान में राज्य के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने बापू के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया , इस दौरान जिले के उपायुक्त तथा जिला पुलिस कप्तान भी मौजूद रहे ।

मंत्री बन्ना गुप्ता ने बापू के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया , वहीं उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनकी जयंती पर नमन किया । मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आज इस पावन मौके पर वो अपनी श्रद्धांजलि देश के महापुरुषों को अर्पित कर रहे हैं , बापू के पदचिन्हों पर आज हमारा देश आगे बढ़ रहा है , बापू के दिये गए आदर्शों के कारण ही आज हमारा देश इतना विकसित हो पाया है , वहीं उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नारे जय जवान जय किसान को याद दिलाते हुए कहा कि आज देश की सीमा पर जब भारत माँ के वीर सपूत देश के सैनिकों को शहादत देनी पड़ती है तो देशवासियीं की अंतर आत्मा झकझोर कर रख देती है , लेकिन देश के वीर सपूतों के कारण आज हमारा देश सुरक्षित है , और देशवासियों को अपने सेना पर गर्व है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!