गांधी शांति प्रतिष्ठान ने जमशेदपुर के साकची स्थित अम्बेडकर कुटी से लेकर मानगो गांधी घाट तक पैदल यात्रा


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 151वीं जयंती के मौके पर गांधी शांति प्रतिष्ठान ने जमशेदपुर के साकची स्थित अम्बेडकर कुटी से लेकर मानगो गांधी घाट तक पैदल यात्रा करते हुए समतामूलक समाज के निर्माण का संदेश दिया. इस दौरान इन्होंने बापू के संदेशों से लिखे तख्तियों और बैनरों के माध्यम से देश में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार, बलात्कार जैसी घटनाओं पर रोक लगाने. दुष्कर्म पीड़िताओं को इंसाफ दिलाने और बापू- अम्बेडकर के आदर्शों और सिद्धांतों को आत्मसात करने की अपील शहरवासियों से की. इस मौके पर गांधी शांति प्रतिष्ठान के संयोजक अरविंद अंजुम ने महात्मा गांधी और डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को समतामूलक समाज का पक्षधर बताते हुए देश में हो रहे हिंसा, बलात्कार और सामाजिक बुराइयों के लिए दोनों महापुरुषों के आदर्शों को लागू किए जाने की बात कही. वही उत्तर प्रदेश और राजस्थान में महिलाओं और छात्राओं के साथ हुए दुष्कर्म की घटना के बाद देश में हो रहे राजनीति और कानून के साथ हो रहे खिलवाड़ पर उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए लोगों से ऐसे घटनाओं पर एकजुट होते हुए गांधी और अंबेडकर वादी विचार धाराओं के माध्यम से विरोध करने की अपील की.

