राष्ट्रपिता स्वर्गीय महात्मा गाँधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री जी लोकप्रिय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पावन जयंती के अवसर पर उनके बताये हुए मार्ग पर ” सेवा ही धर्म है “
राष्ट्रपिता स्वर्गीय महात्मा गाँधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री जी लोकप्रिय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पावन जयंती के अवसर पर उनके बताये हुए मार्ग पर ” सेवा ही धर्म है ” का पालन करते हुए ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस, जमशेदपुर के तत्वावधान में जमशेदपुर के अध्यक्ष अफसर इमाम के नेतृत्व में स्थानीय प्रोफेशनल्स कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बाराद्वारी स्थित आशीर्वाद भवन जाकर वहाँ के वृद्ध जनों को फल तथा अन्य कई खाद्य पदार्थ प्रदान कर तथा उनसे आशीर्वाद ग्रहण किया ।आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से करिश्मा जयसवाल, निशात खारुन,सरफ़राज़ अहमद,विवेक मिंज,मोहम्मद शाहनवाज, कमलकांत कौशल,जावेद जमाल,प्रियंका टोपनो एवं हसिबुर्रहमान शामिल थे ।
