जमशेदपुर में कई वर्षों से एक ही स्थान पर पदस्थापित पंचायत सेवकों की स्थानांतरण एवम पदस्थापन जिले के उपायुक्त के द्वारा शनिवार को की गई ।
जमशेदपुर में कई वर्षों से एक ही स्थान पर पदस्थापित पंचायत सेवकों की स्थानांतरण एवम पदस्थापन जिले के उपायुक्त के द्वारा शनिवार को की गई । इस दौरान पूर्ण रूप से पारदर्शिता लाने हेतु इसे एक सभा का आयोजन रविंद्र भवन सभागार में आयोजित किया गया , जिसमे जिले के उपायुक्त सूरज कुमार मौजूद रहे । गौरतलब हो कि पूर्वी सिंहभूम जिले में बड़ी संख्या में पंचायत सेवक एक ही स्थान पर वर्षों से काबिज थे , ऐसे लगभग 95 पंचायत सेवक जिले में है जो एक ही स्थान पर पदस्थापित थे , और ऐसे 70 सेवकों की पदस्थापना दूसरे प्रखंडों में की गई । वैसे इसमें कुछ ऐसे सेवक भी है जो अगले छह माह के भीतर सेवानिवृत्त होने वाले हैं , उन्हें इस प्रक्रिया से दूर रखा गया है ।

