कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह शनिवार को जमशेदपुर पहुंचे
कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह शनिवार को जमशेदपुर पहुंचे. जहां उन्होंने लोयोला सभागार में जमशेदपुर पुलिस द्वारा आयोजित क्रिमिनल लॉ और अनुसंधान विषय पर आयोजित कार्यशाला में 2018 बैच के प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों के कार्यों को जाना. वहीं डीआईजी ने सीआरपीसी, सीडीआर एनालिसिस, शोषल पुलिसिंग पर मौजूद सभी प्रशिक्षुओं से जानकारी साझा करते हुए कुछ विषयों पर थोड़ा और सुधार किए जाने का निर्देश दिया. वैसे विभाग में तकनीकी रूप से प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों एवं अधिकारियों की कमी के सवाल पर उन्होंने जोर देते हुए कहा सीमित संसाधनों के बीच बेहतर आउटपुट देना ही कुशल प्रशासक का काम होता है. वैसे उन्होंने विभाग में तकनीक को मजबूत बनाने की वकालत की. प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों को आनेवाले समय में कैसे काम करना है उक्त कार्यशाला में इसकी विस्तार से परिचर्चा की गई. वहीं डीआईजी ने कोल्हान के दूसरे जिलों सरायकेला और चाईबासा में भी ऐसे कार्यशाला आयोजित किए जाने की बात कहीं.


