– पूरे विश्व में तेजी से फैल रही कोरोना वायरस के कुप्रभाव और उससे उत्पन्न महामारी की स्थिति को देखते हुए आनंदमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम के द्वारा सोनारी में लगभग 100 ओउसधीय पौधे वितरित किए गए हैं
एंकर – पूरे विश्व में तेजी से फैल रही कोरोना वायरस के कुप्रभाव और उससे उत्पन्न महामारी की स्थिति को देखते हुए आनंदमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम के द्वारा सोनारी में लगभग 100 ओउसधीय पौधे वितरित किए गए हैं
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से एक पेड़ कई जिंदगी नामक अभियान के तहत निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम लगातार चलाया जाता है, ताकि लोग अधिक से अधिक पौधे लगाकर वातावरण को संतुलित रखे, चुकी ग्लोबल वार्मिंग के कारन धरती की तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में अगर पौधारोपण पर कोर दिया जाये तो इस तापमान को बढ़ने से रोका जा सकता है .

