शहीद नेपाल रवानी लिखे बोर्ड को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के द्वारा रविवार को स्थापित कर उद्घाटन किया गया।

धनबाद। बैंक मोड़ को धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर से जोड़ने वाली नव निर्मित सड़क में शहीद नेपाल रवानी लिखे बोर्ड को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के द्वारा रविवार को स्थापित कर उद्घाटनकर्ता शहीद के बड़े भाई हरिपद रवानी के हाथों विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आकाश रवानी संचालन चन्द्र मोहन कुमार ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जेएमएम नेता मदन राम ने कहा कि पूर्व में ही अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर इस चौक का नामकरण शहीद नेपाल रवानी के नाम पर करने एवं बोर्ड स्थापित करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौपा गया था। पूर्व निर्धातित कार्यक्रम के तहत विधिवत उद्घाटन के साथ बोर्ड को स्थापित कर दिया गया है। उन्होंने बताया सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शहीदों को सम्मान देने का कार्य कर रही है। शहीद नेपाल रवानी लौह पुरुष के नाम से जाने जाते है। इस अवसर पर कुणाल कुमार चंद्रवंशी, संजय रवानी, इम्तियाज आलम, विजय रवानी, योगेंद्र पासवान, राजकुमार स्वर्णकार, योगेंद्र हरि, विजय कुमार, शिबू चंद्रवंशी, जय कुमार रवानी नारायण रवानी, अमित कुमार, संतोष रवानी, कालीपद रवानी मौजूद हुए।
