मासस के बैनर तले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का किया पुतला दहन

धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर मासस के बैनर तले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का किया पुतला दहन।

मासस के जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद पप्पू ने कहा कि हाथरस जैसे घटना की जितना भी निंदा किया जाए वह कम है जब से यूपी में योगी की सरकार बनी है तब से लगातार यूपी और महिलाओं पर लगातार हमला हो रहा है साफ सुथरी सरकार का नारा देने वाली योगी की सरकार आज बेटी जलाओ सरकार से रूप में सामने आई है। इस घटना के माध्यम से यह साफ होता है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मोदी का नारा मात्र झूठा प्रचार के रूप में सामने आया है और इस घटना को जिस रूप से योगी सरकार ने छुपाने का प्रयास किया है काफी निंदनीय और शर्मसार करने वाली बात है मासस इस घटना की कड़ी निंदा करती है और आए दिन हो रहे यूपी में दलित महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार बंद नहीं होती है तब तक हमारी आंदोलन भी व्यापक रूप से चलती रहेगी। मार्क्सवादी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पवन महतो बादल बावरी गणेश महतो शिवानी गोस्वामी आशा देवी नरेश पासवान भूषण महतो विजय चौधरी नीतीश पासवान विजय राम कई अन्य लोग मौजूद थे।
