दुर्गोत्सव मनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सीधा असर मूर्ति कलाकारों पर


दुर्गोत्सव मनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सीधा असर मूर्ति कलाकारों पर पड़ा है दुर्गा पूजा को लेकर के सरकार की एक गाइडलाइन यह भी आई है कि वह 4 फीट से ज्यादा उच्चता वाले प्रतिमा स्थापित ना करें लेकिन मूर्ति कलाकारों कि समस्या यह है जो मूर्तियां 4 फीट से ज्यादा हाइट वाले बन चुके है उसका क्या करें ? दुर्गा पूजा में शेष 20 दिन बच गया है इतने कम समय में मूर्ति बनाना संभव नहीं है।इसी तरह की मूर्ति कलाकारों की समस्या को लेकर के आइए चलते हैं उनसे बात करते हैं।
