राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के कमिटी पुनर्गठन पर आम सभा का आयोजन किया

पुटकी बीसीसीएल के पीबी एरिया गोपालीचक कोलियरी 2 नंबर चानक परिसर में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के कमिटी पुनर्गठन पर आम सभा का आयोजन किया गया।एवं कमिटी के नय पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।इस आम सभा का अध्यक्षता संघ के रिजलन सचिव बबलू मोदक ने किया।वही गोपालीचक कोलियरी के शाखा सचिव रविन्द्र कुमार पासवान एवं शाखा अध्यक्ष उपेन्द्रनाथ सिंह को सभा में मौजूद सभी पदाधिकारियों एवं मजदूरों ने माला पहनाकर स्वागत किया।वही शाखा सचिव एवं शाखा अध्यक्ष ने बताया कि संघ ने हमपर भरोसा कर के इस पद से हमे नवाजा है।हम इस पद में रहकर मजदूरों की हर समस्या को दूर करने का काम करेंगे।और कहा कि 12 सितंबर को पीबी एरिया जीएम के खिलाफ पीबी एरिया में विशाल आम सभा और प्रदर्शन किया जाएगा।इस विशाल आम सभा को सफल बनाने में पीबी एरिया के सभी मजदूर 12 सिंतबर को पीबी एरिया पहुँचकर चटानी एकता का परिचय देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाए।मौके पर प्रभु महतो,विजय कुमार, प्रदीप कुमार महतो,शंकर कुमार,नीतू दास, सुनील कुमार तिवारी,मनोहर प्रसाद,राजकुमार रविदास,मुर्तजा अंसारी,अशोक पासवान,आदित्य पासवान,दिलबहार खान,ठाकुर पासवान समेत दर्जनों मजदूर गन मौजूद थे।
