अच्छी बारिश गरीबों के लिए आफत बनकर आई


इस वर्ष पूरे झारखंड में अच्छी बारिश से किसानों में खुशी देखी गई है तो दूसरे और यही अच्छी बारिश गरीबों के लिए आफत बनकर आई है इस लगातार बारिश से कई गरीबों के घर खंडहर में तब्दील हो गया है और गरीबों के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं आवास योजना का सरकारी अधिकारी से लेकर पंचायत के प्रतिनिधि तक इस महत्वपूर्ण योजना का बेड़ा गर्क किया हुआ है इसका जीता जागता उदाहरण भूली नगर से सटे हुए रेगुनी पंचायत के बाउरी टोला का हैं लगातार हो रही बारिश से इस गरीब बुजुर्ग दंपत्ति के मिटी का घर जोरदार बारिश का कहर का शिकार हो गया घर का एक हिस्सा बारिश सेगिर गया गिर हुए मकान में रहने को मजबूर है यह गरीब बुजुर्ग दंपत्ति आलम यह है कि अगर किसी दिन बारिश होती है तो इनके घर में रहने का जगह कम पड़ जाता है और इन गरीब बुजुर्गों को असमंजस की स्थिति में आ खड़ा हो जाता है बारिश के पानी से खुद बच्चे या अपने कपड़े और खाने को बचाएं घर का मालिक का कहना है कि बारिश से हमारे घर गिरने के बाद हमने अपने कष्ट को लिखकर आवेदन अपने नजदीकी पंचायत भवन में जाकर पंचायत सेवक को दिया वहां से तो लोग आएं जरूर और गिरे हुए मकान का फोटो खींचे और कहा कि जल्द ही तेरा मकान बन जाएगा लेकिन अभी तक मकान नहीं बना और हम लोग का मजबूरी यह है कि हम लोग जाएं तो कहां जाएं और मजबूरी बस इसी गिरे हुए मकान में रहने के लिए बिबश हैं हमारे जैसे गरीब को देखने वाला यहां कोई नहीं है इस मामले में यहां के पंचायत मुखिया प्रतिनिधि का कहना है कि हम इनका आवेदन बाघमारा ब्लॉक स्थित सीओ साहब के पास पहुंचा दिए हैं वहां से जो दिशा निर्देश दिया जाएगा वैसा किया जाएगा ऐसा लगता है कि इन लोगों के लेटलतीफी और लापरवाही के कारण और कितना दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा। बाइट 1बाउल बाउरी 2 पत्नी 3 मनोहर महतो अस्थनीये 4 पहलाद मुखिया प्रतिनिधि
