हाजी हुसैन अंसारी के आकस्मिक निधन से राज्य में शोक की लहर


राज्य के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के आकस्मिक निधन से राज्य में शोक की लहर है. राज्य सरकार ने दिवंगत मंत्री के सम्मान में राज्य में दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है. इधर जमशेदपुर के बाबूडीह स्थित जेएमएम कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने शोक सभा आयोजित कर उनकी आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की. झामुमो कार्यकर्ताओं ने मंत्री के असामयिक निधन को पार्टी और राज्य के लिए बड़ी क्षति बताया. इन्होंने बताया कि राज्य और पार्टी ने एक अभिभावक खो दिया है. जिसकी निकट भविष्य में भरपाई संभव नहीं.
