हाता स्थित कार्यालय परिसर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

सुढीं समाज उत्थान समिति पोटका सह राजनगर के हाता स्थित कार्यालय परिसर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सोमेंन मंडल एवं संचालन सचिव उज्जवल कुमार मंडल ने किया।

समारोह में उपस्थित समाज के वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षक आशुतोष मंडल द्वारा झारखंड अधिविध परिषद एवं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा संचालित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 पोटका व राजनगर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सुभेंदु मंडल (जैक 91%), पायल मंडल (जैक 89.2 %), सुजय मंडल (सीबीएससी 93.4%). अंबालिका मंडल (सीबीएससी 83.6%) को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

वही जैक बोर्ड द्वारा संचालित इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 में संकाय विज्ञान पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु भास्कर मंडल (69.4%,) मम्पी मंडल (51.2%), संकाय वाणिज्य मुकेश कुमार मंडल (74.2%), एवं संकाय कला में पोमी मंडल ( 63.4%), को क्रमशः कृष्ण पदो मंडल ,सनत मंडल एवं दिलीप कुमार मंडल द्वारा मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में उपस्थित समिति के सदस्यों ने अपने संबोधन में कहा की छात्र अवस्था भावी जीवन की आधारशिला है ,छात्र -छात्रा को नियमित तथा संयमित होना चाहिए । कभी भी उच्च योग्यता धारण कर समाज के संस्कार को नहीं भूलना चाहिए । गुणों से ही मनुष्य हर जगह ऊंचा पद प्राप्त करता है विद्या ही वह कोष है जिसमें अमूल्य गुण रूपी रत्न विद्यमान है उसे प्राप्त करने के लिए साधना की आवश्यकता होती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!