हाथरस केस के खिलाफ कांग्रेस का केंद्र और यूपी सरकार के खिलाफ हमला जारी


यूपी के हाथरस की घटना के खिलाफ कांग्रेस का केंद्र और यूपी सरकार के खिलाफ हमला जारी है. जहां कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर देशभर में कांग्रेसी मौन धरने पर बैठे हैं. इधर जमशेदपुर जिला मुख्यालय के समक्ष भी कंग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौन धरने पर बैठे. जहां इन्होंने यूपी सरकार को बर्खास्त किए जाने की मांग की साथ ही केंद्र सरकार पर इंसाफ के लिए उठनेवाले मांग को दबाने और देश की संस्थाओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया. जिलाध्यक्ष विजय खां ने यूपी के हाथरस के घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आरोपियों को बीजेपी का समर्थक बताते हुए योगी सरकार पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया. उन्होंने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की. साथ ही पीड़ित परिवार के समर्थन में कांग्रेस को खड़े रहने का भरोसा दिलाया.
