जमशेदपुर के बंग पूजा संस्थान बैठक कर प्रशासन से नियमों का संशोधन के लिए लगाई गुहार


जमशेदपुर के बंग पूजा संस्थान बैठक कर प्रशासन से नियमों का संशोधन के लिए लगाई गुहार | 1 अक्टूबर 2020 को राज्य सरकार द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर जो गाइडलाइन जारी किए गए थे उसमें बंग संस्थान सहमति देते हुए कहा है कि कुछ संशोधन की जरूरत है , बाकी सरकार द्वारा नियमों को पालन करने एवं नियम का अंतर्गत पूजा करने में सहमति दिखाई है | उन्होंने यह भी कहा है की जमशेदपुर दुर्गा पूजा कमेटी के आपसी विवाद के कारण जमशेदपुर के सभी दुर्गा पूजा संस्थान भटक रहे हैं , कोई भी ठोस संवाद उन के माध्यम से नहीं मिल रहा है | इसीलिए सभी संस्थान अपने बैठक बुलाकर सभी विषय पर निर्णय लेने में जुट गई है | ऐसे में अगर जमशेदपुर दुर्गा पूजा कमेटी अपने विवाद को ना समाप्त करें तो आगे का दिन में किसी भी संस्थान को इनके ऊपर विश्वास एवं आस्था ना रहने की संभावना नहीं दिख रहा है |