समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादवका निधन

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samaajwadi Party) के वरिष्ठ नेता और पूर्व MLC मुलायम सिंह यादव (Mulaayam Singh Yadav) का निधन हो गया. वे 92 वर्ष के थे. मुलायम सिंह यादव ने अपने आवास पर आखिरी सांस ली. उनकी मौत शनिवार रात में हुई.

मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता थे और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के काफी करीबी थे. वे साल 1949 में पहली बार सरपंच बने थे और जीवन भर सक्रिय राजनीति में रहे. हालांकि पिछले काफी समय से उनकी तबियत खराब चल रही थी.

रविवार को हुआ अंतिम संस्कार
मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार औरैया जिला में उनके गांव में हुआ. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे.

मुलायम सिंह यादव सिर्फ 21 साल की उम्र में पहली बार साल 1949 में सरपंच बने थे. 24 साल सरपंच रहने के बाद वो 15 सालों तक ब्लॉक प्रमुख रहे और फिर 20 सालों तक विधानमंडल सदस्य यानी एमएलसी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!