धातकीडीह इलाका सोमवार को गोलियों के तड़तड़ाहट से सिहर उठा

जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र का धातकीडीह इलाका सोमवार को गोलियों के तड़तड़ाहट से सिहर उठा. जहां बेखौफ अपराधियों ने जैदी नामक नशेड़ी युवक के माता- पिता के साथ मारपीट करने के दौरान बीचबचाव करने पहुंचे पड़ोसियों को गोली मार दी. इस घटना में एक व्यक्ति को सीने में जबकि एक को पैर में गोली लगी है दोनों घायलों को इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया है जहां एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है वहीं घटना की सूचना मिलते ही जमशेदपुर सिटी एसपी सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. और मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं. बताया जाता है, कि भाल बसा के सलमान नामक हिस्ट्रीशीटर अपराधी ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने घटनास्थल से कई राउंड खोखा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. बताया जाता है कि 3 दिन पूर्व जैदी नामक युवक ने नशे के हालत में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था, जिसे परिजनों द्वारा टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जैदी सलमान के लिए नशे कि डीलिंग करता था. परिजनों का आरोप है, कि सलमान ही उसे बिगड़ रहा है. फिलहाल जैदी टाटा मुख्य अस्पताल में इलाजरत है. उधर परिजनों ने बताया कि सलमान को आरोपी बनाए जाने के बाद, उंनसे बदला लेने की नियत से सलमान ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी कर रही है.

