टेलर ने 80 वर्षीय बुजुर्ग को लिया अपने चपेट में


कदमा थाना अंतर्गत अनिल सूर पथ विजय हेरिटेज 312 नंबर डुप्लेक्स के रहने वाले बुजुर्ग सुबह मेरिन ड्राइव में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। उस दौरान खाली टेलर NL- 02q 8138 आदित्यपुर की ओर से सोनारी तरफ जाने के दौरान तेज रफ्तार से 80 वर्षीय बुजुर्ग को अपने चपेट में लेते हुए नदी किनारे पोल से टकराई। बताया जा रहा है कि घटना के बाद चालक और खलासी मोके से फरार है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे पुलिस बुजुर्गों टीएमएच लेकर पहुंचे जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।