पुलिस कर्मी शराब के नशे मे सड़क पर गिर कर खूद को घायल कर दिया

जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना में पदास्थापीत पुलिस कर्मी शराब के नशे मे सड़क पर गिर कर खूद को घायल कर दिया. वही स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वही पीसीआर वैन मौके पर पहुंची और नशे मे घुत पुलिस कर्मी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया. जहां शराब के नशे में पुलिस कर्मी ने अस्पताल मे घंटो डामा किया. वहीं इलाज करने आए डॉक्टरों के साथ भी बदतमीजी किया. जिसके बाद पुलिस के अन्य अधिकारीयों द्वारा नशेड़ी पुलिस कर्मी को शांत करवाया गया. बताया जा रहा है कि शराब के नशे मे पुलिस कर्मी का नाम शैलेंद्र कुमार है जो कि बिष्टुपुर थाना में पदास्थापीत बताया। शराब के नशे मे आरडी टाटा गोलचक्कर के पास गिर कर बूरी तरह घायल हो गया. वहीं इलाज के लिए अस्पताल लाया गया तो वहां भी हंगामा करने लगा. हाला की बातचीत से अनुमान लगाई जा सकती है परिवारिक कुछ परेशानी को लेकर आज कुछ नशा ज्यादा कर लिए हो.
