राष्ट्रीय दलित एकता मंच तथा झारखंड मजदूर यूनियन के द्वारा संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश के हाथरस केस का विरोध

जमशेदपुर में राष्ट्रीय दलित एकता मंच तथा झारखंड मजदूर यूनियन के द्वारा संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश के हाथरस में नाबालिक के साथ हुए दुष्कर्म एवं हत्या का विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया गया, साथ ही एक विशेष टीम का गठन कर जांच करने की मांग की गई। प्रदर्शन के दौरान इन्होंने केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । इन्होंने कहा कि इस मामले में एस.आई.टी का गठन किया गया है जो राज्य सरकार के अधीन है साथ ही केंद्र सरकार के अधीन आने वाले सी.बी.आई से जांच करवाने की बातें कह रही है , जबकि इस जांच से कोई फायदा नही होने वाला है । इन्होंने कहा कि इस मामले की जांच करने हेतु एक विशेष रिटायर्ड जजों की टीम निर्धारित की जाए साथ ही उस टीम में दलित समाज के लोगों का भी प्रतिनिधित्व होना चाहिए , ताकि दलित पीड़ित और उसके परिवार को न्याय मिल सके ।

