बिहार के तर्ज पर यहां भी होमगार्डों को नियमित किए जाने संबंधी मांग

झारखंड के होमगार्ड जवान बिहार के तर्ज पर यहां भी होमगार्डों को नियमित किए जाने संबंधी मांग पत्र राज्य के राज्यपाल के नाम सौंपा है. पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय पहुंच इन जवानों ने जिले के उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा. सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से होमगार्ड जवानों ने राज्य सरकार पर होमगार्डों की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि अनुबंध पर आधारित नियुक्तियों के मामले में राज्य सरकार ने कमेटी का गठन कर दिया है, लेकिन होमगार्ड के जवानों के मामले में राज्य सरकार की भूमिका संदिग्ध है. वैसे राज्य के होमगार्ड जवान पिछली सरकार के समय से ही नियमितीकरण एवं अन्य कई मांगों को लेकर आंदोलित हैं. जहां एक बार फिर से इन्होंने राज्यपाल का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है.
