मजदूरों को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कोरोना के प्रति जागरूक किया

जमशेदपुर में कोरोना का कहर जारी है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने को लेकर कोविड जांच अभियान तेज कर दिया है. जहां जिला प्रशासन की ओर से जगह- जगह जिला प्रशासन की ओर से जगह-जगह शिविर लगाकर लोगों का कोरोना जांच किया जा रहा है. वह संक्रमित पाए जाने वाले लोगों को क्वरेंटीन सेंटर भेजा जा रहा है. इधर मंगलवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा अंतर्गत मानगो गोल चक्कर पहुंचे. जहां दूरदराज से काम की तलाश में पहुंचे मजदूरों को कुणाल षाड़ंगी ने कोरोना के प्रति जागरूक किया. साथ ही मजदूरों के बीच सैनिटाइजर और मास्क का वितरण किया. आपको बता दें कि पिछले सप्ताह मानगो गोलचक्कर पर ही नगर निगम की ओर से मजदूरों का कोरोना जांच किया जा रहा था कि अचानक मजदूर आक्रोशित हो उठे और जांच टीम का विरोध करने लगे थे. इधर मंगलवार को मजदूरों को जागरूक करने के दौरान बहरागोड़ा के पूर्व विधायक ने उन्हें कोरोना से डरने के बजाए लड़ने की नसीहत दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!