जुए के अड्डे में छापेमारी

धनबाद के हाउसिंग कॉलोनी में चल रहे जुए के अड्डे में सोमवार की शाम एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने छापेमारी कर चार लोगों को हिरासत में लिया. इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. यह जुआ अड्डा काफी दिनों से संचालित था. जिसकी गुप्त सूचना मिलते ही एसडीएम ने कार्रवाई की.

एसडीएम ने बताया कि इस कोरोना काल मे किसके अंदर कोरोना है कहा नही जा सकता ऐसे में इस अड्डे काफी लोग जमा होकर अपनी गाढ़ी कमाई बर्बाद करने के साथ कोरोना महामारी को अभी आमंत्रण दे रहे थे. उन्होंने कड़ी हिदायत देते हुए कहा है कि ऐसे लोगो पर कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.