दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक


शांति पूर्वक दुर्गा पूजा मनाने तथा पूजा के दौरान सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने को लेकर चांडिल अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ रंजीत लोहरा की अध्यक्षता के अनुमंडल शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में एसडीओ रंजीत लोहरा ने पूजा कमेटियों से सरकार के गाइड लाइन का हर हाल में पालन सुनिश्चित करने को कहा। इधर, पूजा कमेटियों ने मूर्ति के साइज पर पाबंदी रखने पर आपत्ति जताई। कहा कि पूर्व से चलते आ रहे पुराने मूर्ति के लकड़ी पर ही परम्परा के रूप में नई मूर्ति का आकार दिया जाता है। जिसे बदलना संभव नहीं है।इसके अलावे पूजा कमेटियों ने प्रशासन को अन्य समस्याओं से भी ध्यान आकृष्ट कराया। एसडीपीओ धीरेन्द्र नारायण बंका ने कहा कि सरकार के गाइड लाइन का उलंघन करने वालों के खिलाफ करवाई की जाएगी।
