केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति का विवाद गहराता जा रहा है

जमशेदपुर में दिन प्रतिदिन केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति का विवाद गहराता जा रहा है जहां जमशेदपुर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सी एन बनर्जी के नेतृत्व में प्रेस वार्ता का आयोजन कर कई महत्वपूर्ण बातों को उजागर किया गया. जहां अध्यक्ष ने बताया कि 28 सितंबर को महासचिव रामबाबू सिंह के द्वारा अध्यक्ष को बिना सूचित किए एक बैठक बुलाया गया.

उस बैठक में ही कुछ लोगों को समिति का पदाधिकारी मनोनीत कर दिया गया, समिति नियमावली के अनुसार अध्यक्ष को संस्था के सभी बैठकों की अध्यक्षता करना साथ ही कार्यकारिणी समिति को संस्था द्वारा संचालित कार्यक्रमों के संचालन की दिशा में कारवाई करने का प्रावधान है. ऐसे में महासचिव रामबाबू सिंह के द्वारा समिति के मान सम्मान और आघात पहुंचाने का काम किया गया है. जहां समिति नियमावली के विरुद्ध किए गए कार्यों को दिनांक 1 अक्टूबर को आयोजित बैठक में कार्यकारिणी समिति द्वारा सर्वसम्मति से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही समिति नियमावली के प्रावधान अनुसार विधि सम्मत कार्रवाई का भी निर्णय लिया गया है.