बीजेपी डिमांड

भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचा. जहां इन्होंने जिले के एसएसपी से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा. सौंपे गए मांग पत्र के माध्यम से इन्होंने भाजपा नेता दशरथ सिंह के आत्महत्या किए जाने के बाद प्राप्त सुसाइड नोट के आधार पर हुए प्राथमिकी में दर्ज नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित किए जाने की मांग की. इन्होंने बताया कि मृतक भाजपा नेता दशरथ सिंह के आत्महत्या किए जाने के बाद एक सुसाइड नोट मिला था जिसके आधार पर उनके भाई यशवंत सिंह ने 30 सितंबर को मुसाबनी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है. जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है. इन्होंने अविलंब मामले के नामजद आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है.